बाराबंकी से हादसे की दास्तां
India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी गलती ने 23 वर्षीय प्रिया वर्मा की जान ले ली लखनऊ के जानकीपुरम निवासी प्रिया पीसीएस प्री परीक्षा देने के लिए अमेठी जा रही थी लेकिन गलत ट्रेन में सवार होकर गोंडा की ओर निकल गई। रविवार तड़के बाराबंकी के पास पहुंचने पर जब उसे अपनी भूल का एहसास हुआ, तो उसने ट्रेन धीमी होने पर उतरने की कोशिश की दुर्भाग्य से संतुलन खोने के कारण वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रिया देवा कोतवाली क्षेत्र के पीड़ गांव के हरिश्चंद्र की बेटी थी जिनका परिवार लखनऊ में रहता है। पिता ने बताया कि वह घर की सबसे छोटी संतान थी और उनकी उम्मीदों का केंद्र बड़े भाई पुनीत रेलवे सुरक्षा बल में दरोगा के पद पर मुंबई में तैनात हैं हादसे की खबर से पूरा परिवार गहरे सदमे में है जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष जय नारायण ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर परिवार मौके पर पहुंचा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रविवार शाम को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
PCS की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
वही दूसरी तरफ पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सभी ओएमआर शीट्स को सुरक्षित जमा करा दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सावधानी और सही दिशा में यात्रा करने की अहमियत पर जोर दिया है।