India News(इंडिया न्यूज़),Yati Narsinghanand: गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने भी संभल सीओ अनुज चौधरी का समर्थन किया है। महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की और कहा कि योगी जी को जल्द ही देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए और यह देश सनातन वैदिक राष्ट्र बनना चाहिए।
महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने लोगों से सिर्फ इतना अनुरोध किया कि आपका शुक्रवार साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है।
‘मेरी जिंदगी खतरे में…’, राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस ; पढ़ें क्या-क्या लगाए आरोप?
ईद मनाने को लेकर सरकार से की ये बड़ी मांग
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि ‘मैं योगीजी से कहना चाहूंगा कि जो सुविधाएं विदेशी मुस्लिम देशों में हिंदुओं को हिंदू त्योहारों पर मिलती हैं, वही सुविधाएं यहां मुस्लिम त्योहारों पर मुसलमानों को मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि जिस तरह सऊदी अरब, पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत मुस्लिम देशों में होली मनाई जाती है, उसी तरह भारत में ईद मनाई जानी चाहिए। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि संभल के अनुज चौधरी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं, देश को अनुज चौधरी जैसे शेरों की जरूरत है।
अनुज चौधरी ने की थी ये अपील
गौरतलब है कि, संभल के सीओ अनुज चौधरी हाल ही में दिए गए अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि “एक साल में जुमा 52 बार आता है, होली वर्ष में एक बार आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐसा लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से बाहर न निकलें। अगर कोई शरारती तत्व होली के दिन गलत काम करता हुआ पाया गया तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। हम संभल में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे।”