India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उनके और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के बीच कोई मतभेद है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान ‘सिर्फ़ बोलने के लिए’ दिए जाते हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि यूपी और केंद्र सरकार एकमत नहीं हैं। उन्होंने स्थिति की तुलना डबल इंजन वाली सरकार से की है और कहते रहे हैं कि दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा, ‘मतभेद का सवाल कहां से आता है? आखिर मैं यहां पार्टी की वजह से ही बैठा हूं। अगर केंद्रीय नेताओं से मेरे मतभेद हैं तो क्या मैं यहां बैठ सकता हूं। दूसरी बात टिकट बंटवारे की है, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है। संसदीय बोर्ड में सबके विषय पर चर्चा होती है। प्रॉपर स्क्रीनिंग के जरिए चीजें वहां तक ​​पहुंचती हैं। इसके लिए कोई भी कुछ भी कह सकता है। मैं उसका मुंह बंद नहीं कर सकता।’

बढ़ती गरीबी या कुछ और… क्रेडिट कार्ड से दूरी बना रहे हैं लोग, यूजर्स की संख्या में आई भारी गिरावट

सीएम योगी और केंद्रीय नेतृत्व के बीच खटास को लेकर उड़ती रहती है अफवाह

वहीं, हाल के वर्षों में योगी आदित्यनाथ और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मतभेद की अटकलें कई बार सामने आई हैं। ये खबरें मुख्य रूप से पार्टी के भीतर सत्ता की गतिशीलता के इर्द-गिर्द घूमती रही हैं। हालांकि, पार्टी लगातार ऐसी अटकलों को खारिज करती रही है और इन्हें राजनीति से प्रेरित बताती रही है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

पिछले महीने लोकसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने राज्य में निवेश के लिए किए गए वादों पर सवाल उठाए थे। सपा प्रमुख ने कहा था, ‘मुझे याद है, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा निवेश सम्मेलन आयोजित किया गया था। न केवल निवेश सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित किया गया था, बल्कि डिफेंस एक्सपो के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। यह आश्वासन दिया गया था कि 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए जा रहे हैं। मैं इस डबल इंजन वाली सरकार से जानना चाहता हूं कि 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से कितने इस सरकार ने लागू किए हैं?’

उन्होंने कहा था, ‘क्या ऐसा नहीं है कि सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं? अब हम जो समाचार पढ़ते हैं, वह यह है कि न केवल इंजन टकरा रहे हैं, बल्कि डिब्बे भी टकरा रहे हैं।

फतेहाबाद में शिक्षा विभाग की सख्ती, बिना मान्यता के 26 स्कूलों की लिस्ट जारी, इतने स्कूल किए बंद