India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग होली के दौरान होने वाले उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया था।”

हिंदुत्व की फायरब्रांड नेता बनेंगी हर्षा रिछारिया! संभल में भाईदूज पर करने जा रहीं ये काम, हुंकार भरकर मचा दी खलबली

क्या बोले सीएम योगी?

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “पहली बार तमिलनाडु से लोग आए। केरल से भी लोग आए। उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। लेकिन, पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई उपद्रव हुए। जो लोग होली के दौरान होने वाले उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ थे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया था।”

‘लेकिन, हमने कहा कि यह ‘मृत्यु’ नहीं है, यह ‘मृत्युंजय’ है। यह ‘महाकुंभ’ है। महाकुंभ के 45 दिनों में हर दिन पश्चिम बंगाल से 50 हजार से एक लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।’

सरकार मीडिया के साथ खड़ी है Yogi Adityanath

मीडिया संगठन के पदाधिकारियों और अन्य पत्रकारों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘मीडिया की सकारात्मक भूमिका को आगे बढ़ाने के लिए आपको जिस भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में कई स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं, जिन्होंने मीडिया के माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ाने का काम किया। आदित्यनाथ ने कहा, ‘पत्रकारों ने पत्रकारिता के रूप में देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें पहला नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का है, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाचार पत्रों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा लाला लाजपत राय, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने अपनी लेखनी की धार से समाज को नई दिशा दी।’

कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर नकारात्मकता फैला रहे हैं

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब देश के लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा था, तब समाचार समूहों ने अपनी लेखनी के माध्यम से लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। मीडिया की भूमिका और प्रासंगिकता के बारे में उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में भी मीडिया की भूमिका और प्रासंगिकता कभी कम नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया में तकनीक तेजी से बदल रही है। ऐसे में मीडिया जगत भी तेजी से बदल रहा है, ताकि तकनीक से जुड़कर समाज तक सही तथ्य पहुंचाए जा सकें। आज युवा पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि उनके पास समय कम है। ऐसे में मीडिया संस्थानों की सकारात्मक बातें पहुंचाने की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर नकारात्मकता फैला रहे हैं। ऐसे में मीडिया जगत को उसी भूमिका के साथ आगे बढ़ना होगा, जिसके लिए वह जाना जाता है। यह न सिर्फ लोकतंत्र, बल्कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए भी बड़ा काम होगा।’

NPS Calculation: एकबारगी में करोड़ों रुपये और मंथली पाएं 1 लाख की पेंशन, इतनी लाजवाब है ये सरकारी योजना