Yogi, Modi and Shah will Blow the Mantra of Victory
इंडिया न्यूज, लखनऊ :
Yogi, Modi and Shah will Blow the Mantra of Victory : विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए राजनीतिक नेताओं ने कमर कस ली है। इससे उनकी जीत पक्की हो सके। आलम यह है कि चार दिन में योगी, मोदी व अमित शाह चार दिन में 20 जनसभाएं कर जनता को रिझाएंगे। इससे बाबा योगीनाथ समेत अन्य भाजपा प्रत्याशियों की रिकार्ड जीत हो सके। गोरखपुर-बस्ती मंडल के मतदाताओं को साधेंगे। वह रोड शो भी करेंगे। दोनों मंडलों में विधानसभा की 41 सीटें हैं।
छठवें चरण में योगी की परीक्षा Yogi, Modi and Shah will Blow the Mantra of Victory
छठवें चरण के चुनाव से पहले भाजपा ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। गोरखपुर-बस्ती मंडल का चुनाव भी इसी चरण में होना है। सबसे ज्यादा मांग योगी आदित्यनाथ की है। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि 26, 27, 28 फरवरी और एक मार्च को योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो भी कर सकते हैं। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।
एक मार्च को खत्म होगा चुनाव प्रचार
छठवें चरण का चुनाव प्रचार एक मार्च को शाम छह बजे खत्म होगा। इससे पहले ही 41 विधानसभा सीटों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। योगी, शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भी हैं। लिहाजा, शहर के मतदाताओं से संवाद करते रहेंगे। घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं।
बस्ती-महराजगंज में मोदी की जनसभाएं
गोरखपुर-बस्ती मंडल की चुनावी जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दम लगाएंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को बस्ती में जनसभा करके मतदाताओं को साधेंगे। पिछले चुनाव में बस्ती मंडल के तीन जिलों से भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था। बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर की 13 सीटें भाजपा व सहयोगी दलों ने जीती थीं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महराजगंज में जनसभा करेंगे।
अमित शाह का 28 को रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह भी चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगे। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री 28 फरवरी को गोरखपुर में रोड शो कर सकते हैं। यह रोड शो, शहर व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में होगा। शहर से योगी आदित्यनाथ व ग्रामीण से विपिन सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं। रोड शो टाउनहॉल से शुरू होगा।
पिछले चुनाव में मिली थी बड़ी कामयाबी Yogi, Modi and Shah will Blow the Mantra of Victory
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को गोरखपुर-बस्ती मंडल में बड़ी सफलता मिली थी। पार्टी व उसके सहयोगी दलों ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा को अकेले 35 सीटें मिली थीं।
Connect With Us : Twitter Facebook