India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सीमावर्ती जिलों में ISI की साजिश को नाकाम करने की ठान ली है। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें सैकड़ों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है। सीमा क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान जितने भी अवैध धार्मिक संस्थान हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
मदरसों पर भी हुई कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बहराइच में 89 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि श्रावस्ती में 119 अवैध कब्जे मुक्त कराए गए, जिनमें 17 अवैध मदरसे भी शामिल हैं। सिद्धार्थनगर में 11 और महाराजगंज में 19 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बलरामपुर में सरकारी जमीन पर 7 अवैध कब्जे चिह्नित किए गए, जिनमें से दो को स्वेच्छा से हटा दिया गया, जबकि बाकी के खिलाफ कार्रवाई अब भी जारी है।
योगी सरकार की चेतावनी
आपको बता दें कि योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के इलाके में किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की तरफ से साफ निर्देश हैं कि इन अवैध कब्जों को हटाया जाए और वहां पर नियमित निगरानी रखी जाए। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।