India News(इंडिया न्यूज)UP News:  उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला घटना सामने आया है। दरअसल रील बनाने का शोक तो सबको चढ़ गया है। लेकिन इसी रील के चक्कर में कई दर्दनाक घटना भी सामने आ जाता है। बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के देवा रोड पर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने के लिए ट्रेन का इंजन रोकने का प्रयास कर रहे युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

ट्रैक से नहीं हटा तो पायलट ने इंजन..

जानकारी के मुताबिक,  वीडियो में युवक क्रॉसिंग बंद होने के बाद रेलवे लाइन पर खड़ा था। इस दौरान मालगोदाम से शंटिंग इंजन निकल रहा था। इंजन के करीब आने के बाद भी जब युवक ट्रैक से नहीं हटा तो पायलट ने इंजन रोक दिया। इसके बाद जब पायलट ने युवक को रोका तो वह मौके से चला गया।

वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना…

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, हालांकि  जीआरपी प्रभारी एसएचओ सोनवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना है। वीडियो में मौजूद युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस क्रिकेटर का बेटा होगा Sachin Tendulkar से बड़ा क्रिकेटर! भज्जी की भविष्यवाणी से क्रिकेट जगत को हैरान

ब्लॉकबस्टर महाराष्ट्र डर्बी के साथ होगी पीकेएल सीजन-11 के अंतिम चरण की शुरुआत, पुनेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच होगा मुकाबला