India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होती हैं, वहीँ कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली से भी ऐसी ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, यहाँ एक 25 साल के गुरुदेव नाम के शख्स की 40 दिन पहले धूमधाम से शादी हुई थी। मोहल्ले के लोगों के तानों से वो बुरी तरह तंग आ चुका था। जिसकी वजह से शख्स दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। इस दौरान शख्स ने कहा कि वो छत से कूद जाएगा क्योंकि मोहल्ले के लोग उसे चिढ़ाते हैं और उसकी पत्नी का मजाक उड़ाते हैं।वो कहते हैं, ‘ओहो, तुम्हारी बीवी बहुत खूबसूरत है लेकिन तुम।
नहीं देखा होगा ऐसा विनाश…फटा ग्लेशियर और बह गया पूरा गांव, तबाही का ये मंजर देख फट जाएगा कलेजा
इलाके में फैली दहशत
इसके बाद वो शख्स मोहल्ले के लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर सका और गुस्से में छत पर चढ़ गया। वहीँ फिर छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और हिदायत भी दी गई है।
पड़ोसियों के तानों से था परेशान
वहीँ कहा जा रहा है कि गुरुदेव नाम का युवक लोगों के तानों से तंग आ गया था और होकर अपने घर की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी युवक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नीचे आने को तैयार नहीं था।