India News (इंडिया न्यूज),Ziaur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित उनके मकान को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। आरोप है कि सांसद ने बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया, लेकिन वह अब तक इस मामले में कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं कर सके हैं। प्रशासन की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मकान नया बना है और उनके नाम पर ही दर्ज है। ऐसे में अब उन पर सख्त कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
22 मार्च तक रिपोर्ट, कार्रवाई के आसार
प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशाषी अभियंता (XEN) और जूनियर इंजीनियर (JE) की एक टीम गठित की है, जो निर्माण कार्य की विस्तृत जांच कर रही है। टीम को 22 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। रिपोर्ट के आधार पर सांसद पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उनके मकान पर प्रशासन का बुलडोजर भी चल सकता है।
हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर यहां से किया गिरफ्तार
सांसद के दावे, प्रशासन के तर्क
सांसद जियाउर रहमान बर्क का दावा है कि निर्माण नया नहीं है और न ही मकान उनके नाम पर है। लेकिन प्रशासन ने जांच में पाया कि यह नवनिर्मित भवन है और उनके ही नाम पर दर्ज है। एसडीएम वंदना मिश्रा के अनुसार, यह मामला 5 दिसंबर 2024 से लंबित है और नियमानुसार किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य होता है। सांसद को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। अब सबकी निगाहें 22 मार्च की रिपोर्ट पर टिकी हैं। यदि रिपोर्ट में अवैध निर्माण की पुष्टि होती है, तो प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सांसद को राहत मिलती है या फिर उनके घर पर ‘बाबा का बुलडोजर’ चलता है।
ED ऑफिस में Lalu Yadav के आगे नतमस्तक हुए अधिकारी, जब पूछा चाय-कॉफी, तो भोजपुरी में मिला ऐसा जवाब…