Zika Virus in UP
इंडिया न्यूज, कानपुर :
Zika Virus in UP कोरोना संक्रमण से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद लगता है कि स्वास्थ्य विभाग के लिए अभी राहत की कोई गुंजाइश नहीं है। कोरोना के केस थोड़ा थमने के बाद प्रदेश खासकर कानपुर में जीका वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। शहर में वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा।
हर रोज नए पॉजिटिव केस अस्पतालों में पहुंच रहे हैं और संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शनिवार को भी कानपुर जिले में 13 नए मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है।
Zika Virus in UP बच्चे भी आ रहे चपेट में
शनिवार को मिले संक्रमितों में छह बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। बच्चों की उम्र 14 वर्ष से कम है। एक मरीज के यूरिन की जांच में जीका की पुष्टि हुई है। इसके साथ में कानपुर नगर में कुल मरीजों की संख्या 79 पहुंच गई है। सभी संक्रमित पूर्व में पए मरीज मरीजों के मोहल्ले या उनके घर के आसपास 400 मीटर दायरे में रहने वाले हैं।
इससे स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने का अभियान संघन कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम रिपोर्ट बना रही है। अभी कोई मरीज गम्भीर नहीं है।
Also Read : Dengue in Punjab : तेजी से बढ़ रहा वायरस का प्रकोप
Connect Us : Facebook Twitter