India News (इंडिया न्यूज), 38th National Games: उत्तराखंड को पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का करने का मौका मिला है। खेलों की तैयारियों को लेकर सरकार की तरफ से खास ख्याल रखा गया है, तो वहीं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए मजबूती से तैयार किया जा रहा था। आज राज्य के 8 जिलों में शानदार आयोजन होने जा रहा है। दूसरी ओर खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। राज्य के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है।

राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक और 32 कांस्य पदक जीते हैं, कुल मिलाकर राज्यों के खिलाड़ियों ने 75 पदकों के साथ उत्तराखंड 7वें पद पर है। बता दें कि पिछले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 25वां स्थान हासिल किया था। सरकार की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देने का प्रयास किया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 75 पदक जीतकर अपना 7वां स्थान हासिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के नौ दिवसीय स्वरूप, 17 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक हर दिन अनोखी छटा

राज्यों के खिलाड़ियों ने रहा इतिहास

बता दें कि उत्तराखंड ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक तरफ जहां उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजनों की तैयारियां कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार और ओलंपिक संघ भी लगातार इस बात पर काम कर रहे थे कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसे बेहतर हो, जिसका नतीजा यह रहा कि हमारे खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक और 32 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की छोटी से छोटी सुविधाओं का खास ध्यान रखा है और यही वजह है कि आज हमारे खिलाड़ी ऐतिहासिक आयोजन के साथ-साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में भी राज्य के खिलाड़ी पदक लाकर उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करने वाले हैं।