India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, देहरादून का रहने वाला 41 साल के नदीम ने रुड़की की 21 साल की युवती से झूठ बोलकर चौथी शादी कर ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये शादी इसी साल 11 जनवरी को हुई थी। वहीं इस दौरान युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे पता चला कि नदीम पहले ही तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी कर चुका है। वहीं वो देहरादून निवासी अपनी एक पत्नी को पहले ही तलाक दे चुका है, जबकि देहरादून निवासी बाकी दो पत्नियों के साथ कोर्ट में केस चल रहा है।
5वे निकाह की कर रहा तैयारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार को रुड़की की एक विवाहिता अपनी मां के साथ बोट क्लब के पास स्थित क्षेत्र के एक विधायक के कार्यालय में मदद मांगने पहुंची, यहां जाने के बाद विवाहिता ने आरोप लगाया कि देहरादून निवासी उसके पति नदीम ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। शख्स पहले से ही कई शादी कर चुका है। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि नदीम ने झूठ बोलकर उसके साथ चौथा निकाह कर लिया और अब वो उसे भी छोड़कर पांचवां निकाह करने के लिए लड़की की तलाश कर रहा है।
सऊदी में रहता है शख्स
वहीं रुड़की निवासी नदीम की चौथी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति नदीम सऊदी अरब में काम करता है। शादी के बाद वो रुड़की की रहने वाली विवाहिता का पासपोर्ट भी तैयार करवा रहा था। महिला का आरोप है कि पासपोर्ट में नदीम ने केयरटेकर के तौर पर नदीम की पत्नी की जगह रुड़की की रहने वाली अपनी पत्नी का नाम लिखवा दिया। रुड़की की रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि नदीम अपनी मां से बात कर रहा था, जिसमें वह रुड़की की रहने वाली अपनी पत्नी को सऊदी अरब में बेचने की तैयारी की बात कर रहा था।
गर्मियों में खाली पेट एलोवेरा जूस पीना चाहिए या नही?