इंडिया न्यूज, देहरादून।
A Big Accident In Uttrakhand उत्तराखंड में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने से पांच लोग अकाल मौत का ग्रास बन गएऔर कई अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित पर्यटक बताए जा रहे हैं, जोकि बाहरी राज्यों से थे। ये सभी उत्तराखंड में घूमने के लिए आए थे।
दो वाहनों की भिड़ंत में हुआ हादसा (A Big Accident In Uttrakhand)
जानकारी के अनुसार कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौका स्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिए। अंतिम जानकारी मिलने तक राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद थीं और बचाव कार्य जारी थे।
वाहन में कुल 12 लोग सवार थे (A Big Accident In Uttrakhand)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय खाई में गिरने वाले वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।