India News (इंडिया न्यूज), Haridwar News: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की राम रहीम कॉलोनी में रविवार रात आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया कि घर में घुसकर हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘ऐसे में हिंदू…’ मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने पर विवाद, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति
कैसे हुआ विवाद?
पीड़ित पक्ष निसार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात उसके पोते समीर और पूर्व पार्षद जफर अब्बासी के पोते साहिल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद समीर घर आ गया, लेकिन कुछ देर बाद नवाज अब्बासी, अली नवाज उर्फ काला, राकिब, साहिल, तौसीब और जोनी उसके घर में घुस आए। आरोप है कि राकिब ने समीर की दादी शकीला के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी उस्मान को भी पीटा गया जिससे उसके दांत हिल गए।
दूसरे पक्ष ने भी लगाए मारपीट के आरोप
दूसरी ओर, तौसीब पुत्र नूरहसन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई शौकी पर समीर और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि सोनू उर्फ पहाड़ी, गुलबहार, गुलजार, अमन, समीर, निसार, फतेह, महताब, शकीला, सईदा और उस्मान ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।