India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली में शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सेना की एक मिनी बस खाई में गिर गई. वहीं इस हादसे के दौरान बस में सेना के 21 जवान  सवार थे।जिनमें से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में 1 जवान घायल

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सेना की मिनी बस चमोली से रायवाला जा रही थी, तभी चमोली से करीब छह किलोमीटर आगे यह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद काफी चीख पुकार मच गई, जिसके चलते वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा..

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उनकी मदद से जवानों को खाई से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है,  वहीं जानकारी के मुताबिक   जबकि बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं.

ढाई घंटे तक प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा बच्चा, डॉक्टर की बेरहमी से चली गई महिला और नवजात की जान!

कैसा होता है एक हेल्दी लिवर और एक वीकेंड ड्रिंकर के लिवर के बीच का फर्क, डॉक्टर्स की इन तस्वीरों ने कर दिया सबका हाल बेहाल