India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Chamoli, चमोली: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल की तरफ से यह जानकारी दी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”पीपलकोटी के चौकी प्रभारी समेत अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।”

  • अब तक 15 लोगों की मौैत
  • एक सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड
  • एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन ने कहा कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।

एम्स ऋषिकेश शिफ्ट

हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को उच्च इलाच सेंटर में रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

यह भी पढ़े-