India News UP (इंडिया न्यूज),Almora News: अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडेय ने सन्यास की दीक्षा ली है। जूना अखाड़े के संत राजेंद्र गिरी महाराज ने संतो के साथ अल्मोड़ा जेल में पहुंचकर उन्हें संन्यास की दीक्षा दी है। इतनी ही नहीं पीपी पाण्डेय को कई मठों का उत्तराधिकारी भी घोषित किया गया है।
दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
डॉन पीपी पांडेय को जूना अखाड़े के द्वारा दीक्षा दिए जाने और मठाधीश बनाये जाने के मामले का जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरिगिरि महाराज ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नही दी गई है। महंत हरिगिरि ने इसे गलत ठहराते हुए जांच बैठा दी और कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand News: दूसरे दिन भी मलारी हाईवे बंद, यहां जानिए मसूरी और यमुनोत्री मार्ग का हाल
संतों पर भी हो सकती है कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 7 पदाधिकारियों की एक समिति बना दी है जो अपनी जांच कर रिपोर्ट देगी। जिसके बाद पीपी को जूना अखाड़े का संत बनाने वाले संतों पर भी करवाई की जा सकती है। प्रकाश पांडे उर्फ पी पी पांडे अंडरवर्ल्ड डॉन है। जिन पर कई संगीन अपराधिक मामले चल रहे हैं जिन्हें सालों पहले वियतनाम से गिरफ्तार किया गया था। जो इस समय उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में सजा काट रहा हैं।
UP News: भेड़ियों के आतंक पर यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य का बड़ा बयान, जानिए क्या कह दिया?