India News (इंडिया न्यूज), Char Dham Yatra 2025: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि (26 फरवरी, बुधवार) को पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।
पारंपरिक विधि-विधान से होगा निर्णय
हर साल की तरह इस बार भी श्री ओंकारेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पंचांग गणना के आधार पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की शुभ तिथि घोषित की जाएगी। इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ-पुरोहित, हक-हकूकधारी, पंचगाई समाज के प्रतिनिधि और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
Uttarakhand Budget 2025: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया एक लाख करोड़ का बजट, जानें किन क्षेत्रों को मिली बड़ी सौगात
शीतकाल में ऊखीमठ में होती है भगवान की पूजा
शीतकाल में जब श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते हैं, तब भगवान केदारेश्वर की पूजा-अर्चना ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। इसी मंदिर से भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली यात्रा के साथ कपाटोद्घाटन के लिए धाम की ओर प्रस्थान करती है।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियां शुरू
हर साल अप्रैल-मई में कपाट खुलने के बाद लाखों श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
चारधाम यात्रा का प्रमुख केंद्र है श्री केदारनाथ धाम
श्री केदारनाथ धाम चारधाम यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। हर साल कपाट खुलने के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही भक्तों में आस्था और उमंग का माहौल बन जाएगा।