India News (इंडिया न्यूज), 38th National Games: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया।
CM धामी ने की अमित शाह से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने x अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत समेत विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन मांगा।
दिल्ली चुनाव के बाद होगा फैसला, BJP में खेमेबाजी में फंसा प्रदेश अध्यक्ष पद
UK में पहली बार हो रहा है राष्ट्रीय खेल
सीएम धामी ने पोस्ट में आगे लिखा कि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने खेल मशाल तेजस्विनी पीएम मोदी को सौंपी।