इंडिया न्यूज़ (जोशीमठ, CM Pushkar Dhami conduct Land and Air inspection of land subsidence affected area in Joshimath): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर ने जोशीमठ में भूमि धंसाव से प्रभावित इलाकों का किया जमीनी निरीक्षण किया। वह प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
सभी निर्माण कार्य रोका गया
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में स्थिति को देखते हुए सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने भू-धंसाव के मामले को सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप में गुरुवार की सुबह बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया था।
चमोली जिला प्रशासन के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार कुल 561 प्रतिष्ठानों में रविग्राम वार्ड में 153, गांधीनगर वार्ड में 127, मारवाड़ी वार्ड में 28, लोअर बाजार वार्ड में 24, सिंहधर वार्ड में 52, मनोहर बाग में 71 प्रतिष्ठान हैं. अपर बाजार वार्ड में 29 वार्ड में सुनील वार्ड में 27 और परसारी में 50 में दरारें आने की सूचना है।
जिसके कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत होटल व्यू और मलारी इन के संचालन को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुरुवार को नौ परिवार विस्थापित हुए। अब तक कुल 38 परिवार विस्थापित हो चुके हैं।