India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में 31 दिसंबर और नए साल के जश्न को लेकर पार्क प्रशासन ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। इसके लिए वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कॉर्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा पर लगातार ई-सर्विलांस सिस्टम से भी नजर रखी जा रही है।

जानें साल के आखिरी दिन राहु चलने वाले हैं कौन सी चाल, क्या है 31 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त?

वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

बता दें कि नए साल के के जश्न के दौरान शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के कॉर्बेट पार्क की अतिसंवेदनशील दक्षिणी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र से घुसने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। उसके साथ ही वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। हाथी, ड्रोन, कैमरा ट्रैप और डॉग स्क्वायड से भी इलाकों में गश्त की जा रही है. कॉर्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा पर लागातार ई-सर्विलांस सिस्टम से भी नजर रखी जा रही है।

Indian Railway: नए साल में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 2 और सुपरफास्ट ट्रेन का बड़ा तोहफा, ट्रेवल में होगी आसानी

इन इलाकों में बढ़ाई गई गश्त

पार्क प्रशासन को चिंता इस बात की है कि जश्न के माहौल के बीच शिकारी या तस्कर जंगलों में ना आ धमकें। हालांकि, अभी ऐसा कोई खुफिया इनपुट विभाग को नहीं मिला है, लेकिन महकमे ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां कर ली हैं, जिसको लेकर पार्क की दर्जनों टीमों की ओर से लगातार संवेदनशील स्थलों पर गश्त की जा रही है, जिन क्षेत्रों से अपराधियों के वन क्षेत्र में घुसने की आशंका बनी रहती है, उन क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है।

साल 2024 की कलेजे को छलनी करने वाली 7 जुर्म की दास्तां, आखिरी वाली में मौत का ऐसा तांडव…देखकर कांप गई दुनिया

पर्यटकों को न हो कोई दिक्कत

साथ ही टूरिस्ट को भी कोई परेशानी न हो और टूरिस्ट की वजह से वन्यजीवों को भी परेशानी न हो इस तरफ भी ध्यान रखा जा रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बटोला ने बताया कि नए साल और 31 दिसंबर के जश्न के दौरान शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के कॉर्बेट लैंडस्केप में दाखिल होने की आशंका बनी रहती है, जिसमें यह शिकारी कड़के और फंदा लगाकर वन्यजीवों का शिकार करते हैं.

पति को खोने के बाद सफेद साड़ी में पहली बार दिखीं सृजना, दिल तोड़ देगा ये भावुक वीडियो

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी, झिरना, कालागढ़ क्षेत्र में घुसपैठ की ज्यादा आशंका रहती है, जिसे लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नव वर्ष को लेकर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। हाथी और डॉग स्क्वायड से भी गश्त की जा रही है।