India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Dehradun Accident: उत्तराखंड के देहरादून में ओएनजीसी चौक हादसे में 6 दोस्तों की जान चली गई। इस हादसे के कई कारण सामने आ रहे हैं। जो कार हादसे का शिकार हुई है वो उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा फीचर्स से पूरी तरह लैस है। ये कार का टॉप मॉडल था। जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानी एडास भी था। ये एडास भी लेवल टू यानी पूर्व मॉडल से एडवांस है।

कार एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ लैंस

यह फीचर इस तरह से काम करता है कि जब कार के सामने कोई वाहन, व्यक्ति या अन्य बाधा आती है तो कार अपने आप ब्रेक लगा देती है। इसके अलावा यह कार एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ भी आती है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि शामिल हैं।

टोंक जिले में जिस SDM को पड़ा थप्पड़, कौन हैं वहां के SP और DM? यहां जानिए

150 किलोमीटर घंटे से ऊपर रही होगी कार

कंटेनर की टक्कर से एक युवक और युवती की गर्दन कट गई है। ये भी माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में वे दोनों कार की हैच से बाहर निकले हो। कंटेनर पर कार के मलबे को देखकर विशेषज्ञों ने ये भी अनुमान लगाया कि कार की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही होगी।

UPPSC Students Protest: अभ्यर्थियों का आंदोलन खत्म करने के लिए UPPSC की बैठक शुरू, वापस लिया जा सकता है ये फैसला!