India News (इंडिया न्यूज़) Dehradun: इस साल भारत के 4 राज्यों में विभानसभा का चुनाव होना है, जिसमे हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड और 10 साल बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में भी इस साल चुनाव होना है। लेकिन ऐसे कई राज्य है जहां चुनाव नहीं है लेकिन फिर भी वहां के नेता हमेशा से सुर्ख़ियों में रहते है। ऐसे ही हम बात कर रहे है। उत्तराखंड का जहां बीजेपी के नेता तो कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा है।
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन व्रत रहेंगे। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा हरीश रावत को मीडिया में छाये रहने की एक अच्छी आदत है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे उन्होंने उस समय उत्तराखंड के तमाम ऐसे मुद्दे थे जिनको खुद नहीं सुलझाया। चाहे उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी का मामला क्यो न हो?
नौटंकी कर रहे हरीश रावत
बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा, हरीश रावत अपने समय में कुछ अच्छा काम नहीं किए। जिसके कारण वो आज जनता के दिल से धीरे – धीरे बाहर होते जा रहे है। ऐसे में उनको जनता के दिल में रहने के लिए कुछ न कुछ करना होता है। ये केवल हरीश रावत की राजनीतिक नौटंकी है।
Aligarh Today News: जंग का अखाड़ा बना स्वास्थ्य केंद्र, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे