इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Joshimath Land Sinking): उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ शहर की जमीन का धंसना लगातार तेज होता जा रहा है. उधर, चमोली से सटे उत्तरकाशी जिले में भी जमीन धंसने की खबरें सामने आई हैं. यहां भी एक गांव में जमीन धंसने से बहुत सारे मकानों में दरारें आ गई हैं. हालांकि यह गांव जोशीमठ से बहुत दूर है.

जोशीमठ शहर को ज्योतिर्मठ भी कहा जाता है. यह भगवान बद्रीनाथ की शीतकालीन गद्दी है, जिनकी मूर्ति हर सर्दियों में जोशीमठ के मुख्य बद्रीनाथ मंदिर से वासुदेव मंदिर में लाई जाती है. जोशीमठ हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.

ज्योतिर्मठ प्रशासन विश्वप्रियानंद ने ANI से बात करते हुए कहा, “विकास अब विनाश का कारण बन गया है क्योंकि पनबिजली परियोजनाओं और सुरंगों ने हमारे शहर को प्रभावित किया है. 15 दिनों से पहले कोई दरार नहीं थी, लेकिन इन दिनों मठ में दरारें लगातार बढ़ रही हैं.”