Doors of Badrinath Dham opened
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। आज की पहली और सबसे बड़ी खबर बाबा बदरीनाथ धाम से आई है। चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए। इस दौरान बदरीनाथ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। फूलों से बाबा के धाम को सजाया गया है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। ये श्रद्धालु कपाट खुलने के इस बेहद महत्‍वपूर्ण मौके के साक्षी बने।

Badrinath Temple

इसके साथ ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक यह यात्रा बंद रही। इसके चलते इस साल बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस मौके पर मंदिर में बेहद शानदार सजावट की गई है। सजावट के लिए कई क्विंटल फूलों का इस्‍तेमाल किया गया है।

2 दिन पहले खुले थे केदारनाथ के कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से 2 दिन पहले 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे।

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। साथ ही बैंड-बाजों के साथ बाबा केदानाथ की डोली को मंदिर में लाया गया था। इसके अलावा चार धाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है। इस बार चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ रजिस्‍ट्रेशन कराए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें :  Lock Upp Winner: कंगना रनौत की कैद से जीतकर बाहर आए मुनव्वर फारूकी, मिला ये शानदार इनाम

यह भी पढ़ें :   भाजपा नेता ने राहुल गांधी का वीडियो किया साझा, जानें वीडियो में क्या कह रहे हैं राहुल?

यह भी पढ़ें :  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-देशद्रोह कानून में बदलाव की जरूरत नहीं, दिया ये हवाला…

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube