Trains Canceled
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक गई, जिसके चलते रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। रेल अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रामपुर काठगोदाम के बीच रेल ट्रैक से मिट्टी खिसक गई। इसके बाद नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी सहित कई ट्रेनें कैंसल हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे ने 8 ट्रेनों यानी चार जोड़ी गाड़ियों को कैंसल किया है।
इन ट्रेनों पर पड़ा असर
आज मंगलवार को रेल रूट बंद होने पर 05036-35 काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति और 02092-91 काठगोदाम से देहरादून नैनी जनशताब्दी को कैंसल कर दिया। हावड़ा से काठगोदाम आने वाली 03019 बाघ एक्सप्रेस को रामपुर और जैसलमेर से काठगोदाम जा रही 05013 रानीखेत एक्सप्रेस को मंगलवार रुद्रपुर में रद्द करने के आदेश दे दिए। साथ में जुड़ने वाली पैसेंजर गाड़ी रामनगर-मुरादाबाद और मुरादाबाद से काठगोदाम के बीच चलने वाली जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी। रेलवे को इसके अलावा नई दिल्ली से काठगोदाम जा रही 02040 शताब्दी को मुरादाबाद में कैंसल करना पड़ा।
Connect With Us : Twitter Facebook