India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज) Haldwani News:  हल्द्वानी में दर्दनाक खबर सामने आया है। यहां रामलीला के दौरान अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। दरअसल यह हत्या उसके चचेरे भाई दिनेश ने गोली मारकर  की।

क्या है पूरा मामला

सोमवार रात हल्द्वानी के कमलुवागंज में रामलीला मंचन के दौरान लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल (45) की उसके चचेरे भाई दिनेश ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने रात में कई जगह दबिश दी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। रामलीला देखने आए उमेश के वहां पहुंचने से पहले ही दिनेश वहां पहुंच गया था। उमेश को इसकी भनक तक नहीं लगी।

भगदड़ के बीच आरोपी तमंचा छोड़ फरार

रात करीब 11 बजे दिनेश अचानक पीछे से आया और तमंचे से चचेरे भाई को गोली मार दी। भगदड़ के बीच आरोपी तमंचा छोड़कर भाग गया। घायल उमेश को कालाढूंगी रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उमेश एसडीएम कोर्ट में वकालत करता था। एसएसपी पीएन मीना भी मौके पर पहुंचे। आरोपी फरार है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। प्रथम दृष्टया जांच में संपत्ति विवाद सामने आ रहा है।

 

Haryana Election Result: हरियाणा में जीत की ओर बीजेपी, CM योगी बोले- ‘नेशन फर्स्ट भाव से ओतप्रोत भाजपा को …’

Haryana Assembly Result 2024: हरियाणा में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, जानें कैसा रहा हरियाणा में हॉट सीट्स का रिजल्ट

भारतीयों को अपने देश से भगाने वाले इस शख्स को माफ कर देंगे PM Modi? चीन लात मारी तो भारत माता के चरणों में आ गिरा