इंडिया न्यूज, देहरादून:
उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। शनिवार को ही यहां 2000 से अधिक श्रद्धालु गोविंद घाट और घांघरिया पहुंच चुके थे। जो रविवार सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचे और इस साल की अंतिम अरदास में भाग लिया।

हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में सुबह 9 से 12 बजे तक शबद कीर्तन हुआ। साढ़े 12 बजे अंतिम अरदास हुई। इसके बाद दोपहर एक बजे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा लिया गया और पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को पंजाब से आए विशेष बैंड की धुन के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब में लाया गया। इसी के साथ दोपहर डेढ़ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। बता दें कि कोविड के चलते इस साल 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हुई। रिपोर्ट के मुताबिक आज तक 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Connect Us : Twitter Facebook