India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: उत्तराखंड के देहरादून में चीन से आए कोरोना वायरस के बाद अब एक नया वायरस HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोनिया वायरस) तेजी से फैल रहा है, जिससे भारत में भी चिंता बढ़ गई है। इस वायरस के अब तक तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक गुजरात और दो कर्नाटक से हैं। ये सभी मामले नवजात शिशुओं के हैं। इस वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किए निर्देश
स्वास्थ्य महानिदेशालय, उत्तराखंड ने HMPV के फैलाव को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर अस्पतालों में संक्रमण से बचाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
HMPV Virus
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के आगोश में डूबा उत्तराखंड, लोगों की बढ़ी परेशानियां
जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, वार्ड आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, सभी चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाइयाँ, चिकित्सा उपकरण, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
रीजों की निगरानी हुई कड़ी
इस आदेश के तहत, चिकित्सा अधिकारियों को इन्फ्लूएंजा, सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की निगरानी कड़ी करने को कहा गया है। अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन बीमारियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। भारत सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि HMPV वायरस पहले से ही देश में मौजूद है, और इसके पहले भी कुछ मामले सामने आ चुके हैं। यदि अब और मामले सामने आते हैं, तो यह कहना मुश्किल होगा कि यह वायरस भारत में नया है।
किसानों का जोरदार प्रदर्शन, चार घंटे दफ्तरों में कैद रहे अधिकारी, किया पूरी तरह चक्काजाम