India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज़)  Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रात के अंधेरे में सड़क धंसने का अंदाजा न लगा पाने के कारण पिथौरागढ़ जा रही एक कार सीधे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही

घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात वैगनआर कार में तीन महिलाएं और दो पुरुष हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रहे थे।

अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी

रात करीब 10 बजे उनकी कार लमगड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर सुवाखान के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा लमगड़ा ब्लॉक के संगर साहू और दुबरौली गांव के बीच हुआ। हादसे में कार सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

Delhi News: दिल्ली गैंगवार में जिम कोच का क्यों हुआ शिकार, अफगानी मूल के नादिर शाह को इस गैंग ने बनाया था टारगेट

Mahi Manisha Program: माही-मनीषा के प्रोग्राम में जमकर बवाल, तोड़फोड़ के साथ हुई पत्थरबाजी; फिर बेकाबू भीड़ ने …’