India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident:   देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान मेें पुलि ने अब खुलासा किया है। हादसा के पहले युवाओं की कार शहर में धीमी गति से गुजरी वहीं पुलिस ने दावा किया कि युवाओं की कार बुल्लूपुर चौक के बाद से स्पीड तेह हुई।

पुलिस का हादसे को लेकर बड़ा दावा

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह दावा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर की है। दावा है कि हादसे से पहले इनोवा कार राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर की ओर जाती दिखी थी, जबकि कंटेनर सामान्य गति से किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर जाता दिखा
एसएसपी के मुताबिक ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात के हादसे की पूरी जांच की जा रही है। वहीं जांच के दौरान इनोवा कार हादसे से पहले शहर में घूमने की फुटेज मिली । वहीं इसके बाद राजपुर रोड से इनोवा कांवली रोड होकर बल्लूपुर गई।

ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बेलगाम

हालांकि मंगलवार को हादसे के बाद पुलिस दावा कर रही थी कि इनोवा राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल होते हुए बल्लूपुर की ओर गई थी। यह भी दावा किया गया था कि शायद युवकों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया, लेकिन अब तीन दिन बाद पुलिस ने नई कहानी गढ़ दी है। पुलिस ने दावा किया कि हादसे से पहले बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बेलगाम थी। हालांकि पुलिस अभी भी अपनी कहानी को लेकर स्पष्ट नहीं है और यह भी कह रही है कि हादसे में बचे एकमात्र घायल सिद्धेश अग्रवाल के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, प्रॉफिट भी फेक शो करा देते थे जालसाज

ICC ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, PCB की पीओके वाली साजिश हुई फुस