India News (इंडिया न्यूज),Kedarnath Assembly By Election 2024: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इस सीट पर कुल 90,875 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के बाद 6 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। जनपद के 173 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।

सुबह से मतदाताओं की भीड़

सुबह 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत तदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की बढ़ती भीड़ नजर आई। मौसम के साफ रहने से मत प्रतिशत के बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया। इस उपचुनाव में इन दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

उपचुनाव के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान, बोले-“पुलिस वोट डालने नहीं दे रही है”

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केदारनाथ सीट पर हो रहे इस उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम में बंद इन 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30 नवंबर को मतगणना के दौरान होगा। इस उपचुनाव का परिणाम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।

सुबह 9 बजे तक 4.3%  हुआ मतदान, क्या महिला वोटर तय करेंगी किस्मत ?