India News (इंडिया न्यूज), Kedarnath Dham Doors Opened: श्री केदारनाथ धाम के कपाट बैशाख मास 2 मई से खुलने जा रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी, जबकि 28 अप्रैल को बाबा केदार की पंच मुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में धर्म गुरुओं और वेद वाचकों द्वारा पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। बाबा केदार की पंच मुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना की जाएगी।

ये भी पढ़ेः उत्तराखंड में बेमौसम खेती पर लगी रोक, CM धामी ने किसानों से की ये बड़ी अपील

श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। इसके बाद 29 अप्रैल को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास के लिए दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। 30 अप्रैल को फाटा से रात्रि प्रवास के लिए तीसरे पड़ाव गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली 1 मई की शाम श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई शुक्रवार को सुबह 7 बजे वृषभ लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

ऐतिहासिक होगी यात्रा

2 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की खुशी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बहुत ही शुभ दिन है कि 2 मई से बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे। हमने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली है। सभी विभाग मिलकर यात्रा को अच्छे से व्यवस्थित करेंगे। बाबा के आशीर्वाद से यह यात्रा सफल एवं ऐतिहासिक होगी।

ये भी पढ़ेः चमोली हादसे के बाद घायल मजदूरों से CM धामी ने की मुलाकात, 14 श्रमिकों को रेस्क्यू, 1 की मौत

फूलों से सजा

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कपाट खुलने को लेकर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को फूलों से सजाया गया। इसको लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सैकड़ों श्रद्धालु श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर भोलेनाथ के भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरित किया।