India News (इंडिया न्यूज), Roorkee Kisan News: अन्नदाता कहे जाने वाला किसान आज परेशान है और भूखों मरने की कगार पर है। जहां एक तरफ किसानों का शुगर मिल पर करोड़ों रुपये बकाया है तो वहीं खेती करने के बाद भी किसानों को बचत तो क्या लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है।

खेतीबाड़ी पर निर्भर किसान

रूड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान आजीविका चलाने के लिए खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं। किसान गन्ने, चावल की फसलों के साथ-साथ सब्जियों भी उगाकर मंडियों में बेचते हैं। रूड़की के रहमतपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने इस समय पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फूल गोभी और पत्ता गोभी खेतों में लगाई हुई है।

महाकुम्भ की दिव्यता-भव्यता देख केंद्रीय मंत्री ने योगी सरकार की सराहना, बोले- ‘मोदी-योगी जी ने जो व्यवस्था यहां बनाई है…’

किसानों ने सरकार से लगाई गुहार

लेकिन, किसानों के अनुसार मंडियों में गोभी का दाम एक रुपया किलो भी नहीं मिल रहा है जिससे लाखों रुपयों की लागत लगाने के बाद आज हाथ खाली हैं। किसानों का कहना है कि खाद और बीज भी बहुत महंगा है, जिस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। इंडिया न्यूज संवाद्दाता प्रिंस शर्मा से बातचीत में किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है।