India News(इंडिया न्यूज),Love Jihad in Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद हरिद्वार से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगा है। युवती किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली और हिंदू संगठनों की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

माथे पर तिलक लगाकर जीता विश्वास

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में किराए पर रह रही पीड़िता मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली है। उसने बताया कि जिम में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने खुद को हिंदू बताया और माथे पर तिलक लगाकर विश्वास जीत लिया। दोस्ती बढ़ने के बाद युवक ने शादी का वादा किया और शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो उसने पहले धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी।

Honey Singh के ‘Millionaire India Tour’ कॉन्सर्ट से दिल्ली में बदलेगा ट्रैफिक, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

परिवार ने किया अपहरण, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

पीड़िता के अनुसार, आरोपी के माता-पिता, भाई और गांव के प्रधान तक इस साजिश में शामिल थे। जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उसे जबरन अगवा कर लिया गया। आरोपी के परिजनों ने उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो आरोपी और उसके परिवार ने उसे जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह उसने पुलिस और अपने परिचितों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद हिंदू संगठनों की मदद से उसे छुड़ाया गया।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साजिश में जो भी शामिल होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।