India News (इंडिया न्यूज), Dehradun News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में हुई भगदड़ की घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या पर संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों लोग स्नान करने पहुंचे थे। 29 जनवरी को स्नान से ठीक पहले देर रात संगम में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PM ले रहे हैं लगातार अपडेट
तो वहीं, कई लोगों की हादसे में मौत की भी खबर सामने आ रही है। हालांकि, मौतों को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार सीएम योगी से हादसे और घायलों का अपडेट ले रहे हैं।
CM योगी ने की लोगों से अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि संगम क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में जरूर है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव लगातार बना हुआ है। जो भी श्रद्धालु वहां हैं, वे वहीं गंगा घाटों पर स्नान करें। संगम पर न जाएं। उन्होंने इस संबंध में अखाड़ों से भी बात की है, जिनका कहना है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भीड़ का दबाव कम होने के बाद शाही स्नान होगा।
प्रयागराज महाकुंभ का असर: MP के हाईवे पर लगा लंबा जाम,24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुज़रे
श्रद्धालु इन नंबर पर करें संपर्क
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए आपदा प्रबंधन विभाग उत्तराखंड की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। साथ ही, जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड के प्रभावित श्रद्धालु हर तरह की सहायता के लिए मोबाइल नंबर- 8218867005, 9058441404, टेलीफोन नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।