India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Accident News: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम को एक स्कॉर्पियो मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को एक स्कॉर्पियो कार मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क के बीचों बीच पलट गई।
कैसे हमेशा 18 साल की युवती की तरह जवां रहीं द्रौपदी? महाभारत की तेजस्वी स्त्री का क्या था वो राज!
पहाड़ से टकराई कार
इस हादसे के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर एसएसआई कृष्णकांत कुमार, पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे और कार में सवार लोगों को निकाला गया। वह घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो कार गुड़गांव हरियाणा से आये पर्यटक मसूरी से केंपटी फॉल जा रहे थे। अचानक वाहन के सामने जानवर आ जाने पर वाहन पहाड़ से टकराकर पलट गया।
आसमान से बरसेंगे आग के गोले, 2025 में आकर रहेगी ऐसी आफत, अभी से ही कांप उठी वैज्ञानिकों की आत्मा
दो लोग घायल
वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें दलजीत और बलबीर सिंह घायल हो गए, जिनको 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्यालय मसूरी भिजवा गया। और दो लोगों कमल किशोर और अनिल को होटल राहुल रेस्टोरेंट में ठहराया गया है। उन्होने बताया कि कार को क्रेन की सहायता से सीधा करके साइड में खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और पर्यटकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।