India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: उत्तराखंड में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार तक, श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में भी गंगा की पवित्र नदियों में डुबकी लगाने पहुंचे। सुबह से ही गंगा यमुना के संगम तट पर आस्था की लहरें उमड़ीं।

काशी नगरी में गंगा यमुना के संगम स्थल गंगनानी कुंड में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। ढोल-नगाड़ों की गूंज और मां गंगा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा के पवित्र जल में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

छात्र को पहले किया नंगा, फिर सरेआम की ऐसी हरकत; मामला जान खौल उठेगा खून

हरिद्वार के ब्रह्मकुंड में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। खास बात यह रही कि इस दिन देव डोलियों ने भी गंगा स्नान किया, जिससे धार्मिक माहौल और भी भव्य हो गया। इस अवसर पर, क्षेत्र के अन्य पौराणिक और धार्मिक स्थलों से भी श्रद्धालु गंगा में स्नान करने आए।

महिलाओं के लिए खुशखबरी! आंगनवाड़ी के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार प्रशासन ने मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।