India News (इंडिया न्यूज़),New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। इन प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ जाने वाले ज्यादा यात्री मौजूद थे। भगदड़ में 25 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई।
किसने क्या कहा
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा, “हमने भीड़ का अनुमान लगाया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में हुई। रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी। जांच के बाद हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे।” वहीं, अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मौत बहुत दुखद और हृदय विदारक है। एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में मौजूद हैं।”