India News(इंडिया न्यूज), Uttarakhand Tourism: चमोली जिले में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में स्थित माणा पास, नीती पास और रिमखिम पास जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर अब पर्यटक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर के भ्रमण की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट के लिए एक वेबसाइट तैयार की है, जिससे पर्यटक अब घर बैठे अपने यात्रा की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश के मौसम ने ली अचानक करवट, बीते दिन हुई थी बर्फबारी, जानें आने वाले दिनों के अपडेट
क्यों लेना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन ?
चमोली में स्थित यह सीमा क्षेत्र हर साल पर्यटकों से भर जाता है, क्योंकि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत आकर्षक है। माणा पास, नीती पास और रिमखिम पास जैसे क्षेत्रों में पर्यटक अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। पहले इन क्षेत्रों में जाने के लिए ज्योतिर्मठ तहसील प्रशासन से अनुमति प्राप्त करनी पड़ती थी, लेकिन अब प्रशासन ने इसे सरल बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद से वेबसाइट निर्माण के लिए धनराशि प्राप्त की गई है और अब पर्यटक सुगमता से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि वेबसाइट का नाम https://Pass.chamoli.org/ है, जहां पर्यटक आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आवेदन करते वक्त, पर्यटकों को स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से प्रमाणपत्र भी प्राप्त करना होगा।
ले सकते है जरुरी जानकारी
इसके साथ ही वेबसाइट पर सीमा क्षेत्र के मौसम और सड़कों की स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध होगी, ताकि पर्यटक यात्रा से पहले सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। इस ऑनलाइन सेवा के माध्यम से पर्यटक घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, माणा पास, नीती पास और अन्य प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने के लिए अनुमति प्राप्त कर सकेंगे।