India News(इंडिया न्यूज)  Uttarakhand News:  किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों के लोन फ्रॉड के मामले में फरार चल रहे इकबालपुर चीनी मिल के तत्कालीन गन्ना प्रबंधक और अकाउंट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं  पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर समेत अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर पवन ढींगरा और अकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा समेत अन्य आरोपियों ने कई किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद सभी ने किसानों के नाम पर बैंक से करीब 36.50 करोड़ रुपये का लोन ले लिया। इसी बीच बैंक की ओर से किसानों के घर लोन संबंधी नोटिस भेज दिए गए। नोटिस आते ही किसानों में हड़कंप मच गया।

इस मामले में सीबीसीआईडी ​​ने मामले से जुड़े पांच लोगों को नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब इस पर पुलिस और सीबीसीआईडी ​​ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को तत्कालीन गन्ना प्रबंधक और अकाउंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमोद डोभाल ने बताया कि गन्ना प्रबंधक और अकाउंट मैनेजर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जबकि बैंक मैनेजर समेत तीन आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस के मुताबिक इकबालपुर मिल के तत्कालीन गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा वर्तमान में लक्सर चीनी मिल में गन्ना प्रबंधक के पद पर तैनात हैं।जबकि तत्कालीन लेखा प्रबंधक वर्तमान में बेहट स्थित शाकुंभरी चीनी मिल में लेखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं।

कैसे होता है दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चुनाव, क्यों वोटों की गिनती में लग जाते हैं कई दिन?

Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली , युवक की हालत गंभीर