India News (इंडिया न्यूज), Police officers Transfer in Tehri: उत्तराखंड के जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जिले में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें सबसे पहले ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाने में तैनात इंस्पेक्टर रितेश शाह की जगह इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को जिम्मेदारी दी गई है।

14 पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

इंस्पेक्टर रितेश शाह का ट्रांसफर हरिद्वार में कर दिया गया है। इसके अलावा 14 अन्य पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें विनोद कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी कुमालडा, संजय मिश्रा को थानाध्यक्ष कैंपटी, रामनरेश शर्मा को चौकी प्रभारी नैनबाग, प्रवीण कुमार को चौकी प्रभारी पीपलडाली, शांति प्रसाद चमोली को चौकी प्रभारी बीपुरम, धर्मेंद्र रौतेला को थानाध्यक्ष लंबगांव की जिम्मदारी दी गई है।

लखनऊ में बनेगा देश का पहला नाइट सफारी, सौर ऊर्जा से होगा संचालन; मिलेंगी ये सुविधाएं

4 पुलिस अधिकारियों की बदली जगह

इसके अलावा, महावीर सिंह रावत को थानाध्यक्ष थत्यूड़, धनराज सिंह बिष्ट को वरिष्ठ उप निरीक्षक नई टिहरी, नरेंद्र गहलावत को थानाध्यक्ष हिंडोलाखाल, मनीष नेगी को चौकी प्रभारी गजा, आमिर खान को चौकी प्रभारी आगरा खाल, ओमकांत भूषण को प्रभारी सीआईयू ढालवाला, सत्येंद्र नेगी को चौकी प्रभारी प्लाज्डा की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा चार अन्य पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग थाने में भेजा गया है।