India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तरकाशी में आज रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ है। आपको बता दें कि महापंचायत का आयोजन देवभूमि विचार मंच ने मस्जिद हटाने की मांग को लेकर किया है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह समेत विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी इस महापंचायत में भाग लेंगे।
प्रार्थना करे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महापंचायत की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोजनकर्ताओं का बड़ा दावा है कि इसमें 5 हजार से ज्यादा गांव वाले शामिल होंगे। बता दें कि देवभूमि विचार मंच के पदाधिकारियों ने इसे उत्तरकाशी के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व की रक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक बताया है। वहीं, जामा मस्जिद कमेटी ने सभी मुस्लिम व्यापारियों और नागरिकों से अपील भी की है कि वे घरों में रहें और शहर में अमन और शांति के लिए दुआ करें।
पुलिस बल तैनात रहेगा
महापंचायत को देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरिता डोबाल ने कहा कि नगर को 7 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित करके व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को देखते हुए बाड़ाहाट और मस्जिद मोहल्ला के आसपास 50 मीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि शनिवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नगर में शांति बनाए रखने का संदेश दिया। महापंचायत के दौरान 3 क्षेत्राधिकारी (CO), 10 निरीक्षक और 25 उपनिरीक्षक सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
‘नहीं सुने अधिकारी तो ठोक दो…’,कांग्रेस MLA ने दिया विवादित बयान; गरमाई सियासत