India News (इंडिया न्यूज), Ramadan 2025: रमजान का महीना शुरू होते ही उत्तराखंड के बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बाजारों में इन दिनों टोपी, कुर्ता-पजामा और फल खरीदने की मांग सबसे ज्यादा हो रही है, तो वहीं बाजार में ग्राहकों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार कारोबार पिछले रमजान से अच्छा होने वाला है।
अब औरंगजेब विवाद में योग गुरू की एंट्री, ‘क्रूर’ शासक बताते हुए सुनाई खरी-खरी
ग्राहकों की पहले पसंद बनी पाकिस्तानी टोपियां
रमजान के महीने में बड़ी संख्या में लोग टोपियां खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। इस साल पाकिस्तानी और बांग्लादेशी टोपियां, पत्थर की टोपियां और पहाड़ी टोपियों की ज्यादा मांग है। एक व्यापारी ने बताया कि हर साल अलग-अलग डिजाइन की टोपियों की मांग रहती है। इस बार ग्राहकों को पाकिस्तानी डिजाइन की टोपियां, बांग्लादेशी डिजाइन की टोपियां और पत्थर की टोपियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। ये सभी टोपियां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तैयार होती हैं।
अब घर बैठे रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, मिलेगी 3D वर्चुअल टूर की सुविधा
व्यापारियों के चेहरे खिले
व्यापारियों ने आगे बताया कि रमजान का महीना कारोबार के लिए बेहद खास होता है। इस महीने में टोपियां, कुर्ते, पायजामा और सूट की भारी मांग रहती है। इस बार रमजान शुरू होते ही बाजार में रौनक आ गई है। इसके साथ ही होली का त्योहार भी कारोबार में चार चांद लगा रहा है। हमें उम्मीद है कि इस बार पिछली बार से अच्छी बिक्री होगी। रमजान शुरू होते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस समय टोपी और कुर्ता-पायजामा की भारी मांग है। ईद से पहले रेडीमेड कपड़ों की बिक्री बढ़ जाएगी।