India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Ramnagar News: मामला उत्तराखंड के रामनगर से है। यहां गुरुवार की शाम रामनगर क्षेत्र के ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में स्थित तुमडियाडाम में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। घटना के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप मच गया, तो वहीं मालधन चौड पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास कराए गए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

मानसिक रूप से कमजोर था?

अब मृतक की शिनाख्त ग्राम जगतपुर पट्टी थाना कुंडा जसपुर उधम सिंह नगर निवासी गुरनाम सिंह ने अपने 29 वर्षीय पुत्र सुच्चा सिंह के रूप में की। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर था तथा 13 अक्टूबर के शाम से घर से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला।

पहले खाई साथ जीने-मरने की कसमें, फिर बंद कमरे में दोनों करने लगे ये काम

शव का पोस्टमार्टम कर हो रही आगे की कार्रवाई

मामले में परिजनों द्वारा थाना कुंडा में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Road Accident: छत्तीसगढ़ में बोलेरो और बाइक की भिड़त! मौके पर 1 युवक की मौत