India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलआईसी के चालक मायाराम पंवार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुशीला पंवार गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा चामड़ चील के पास हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मायाराम पंवार (55), निवासी विकासनगर, अपनी पत्नी सुशीला पंवार के साथ निजी कार से कालसी के कनबुआ गांव स्थित शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और पूजा के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे, चामड़ चील के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

Uttarakhand Weather Update: ठंड का प्रकोप तेजी से जारी, 6 इंच तक जमी बर्फ, जाने कैसी रहेगी मौसम में हलचल

पत्नी झाड़ियों में फंसी

कार के खाई में गिरते समय दरवाजा खुलने से सुशीला पंवार बाहर छिटक गईं और झाड़ियों में फंस गईं, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, कार चालक मायाराम पंवार कार समेत गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम ने घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल विकासनगर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत गंभीर है और उनका उपचार चल रहा है।

कार चालक की मौके पर मौत

थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि कार चालक मायाराम पंवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिवार और इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है। हादसा एक बार फिर से पहाड़ी सड़कों पर सतर्कता और सुरक्षित ड्राइविंग की आवश्यकता को उजागर करता है।

प्रदेश के हर हिस्से में पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, संदिग्धों की तलाश में जुटी 200 से अधिक पुलिस बल