India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Rudrapur News: देश में दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी क्रम में ताजा मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रहा है। यहां एक किशोरी जिसकी उम्र महज 14 साल है, उसके साथ ये ताजा घटना सामने आई है। पुलिस में केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है, लेकिन अभी आरोपी गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है।
टहलने गई थी मासूम
पुलिस को सौंपी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया की उसकी 14 साल की बेटी टहलने गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसे तलाशने में जुट गए। बाद में पता चला की उसकी बेटी फाजलपूर मौहरौला निवासी युवक पवन उर्फ नीरज ठाकुर के घर पर है। उनकी बेटी ने बताया की नीरज उसे बहला फुसला कर अपने घर लाया और उसे डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
जिसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UP के इस गांव में सच में आई स्त्री! 1 साल बाद फिर चालू हुआ मौत का खेला?