India News Bihar (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: देहरादून की सुद्धोवाला स्थित जिला जेल में बंद सात विदेशी अपराधियों को अब उनके देशों में निर्वासित (डिपोर्ट) किया जाएगा। जिला पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यह विदेशी नागरिक भारतीय वीजा पर आकर अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं, खासकर कोकीन तस्करी और साइबर अपराधों में इनकी भूमिका रही है। इन अपराधियों का वीजा खत्म हो चुका है, और जेल में लंबा समय बिताने के कारण अब उन्हें भारत से उनके मूल देशों के लिए डिपोर्ट किया जाएगा।
इन देशों के अपराधी है शामिल
इन सात विदेशी अपराधियों में नाइजीरिया के चार नागरिक – चिजियोके न्डिम्काओहा, एनो जोकी जोएल, चुके स्टेनली न्वाओकोरो और माइकल चुक्वुएमेका, केन्या की रेजिना न्जरेई वावेरु, युगांडा की सान्यु डायना और जिम्बाब्वे का मोयो मखोसिलिजवे शामिल हैं।
ये सभी अपराधी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे और अब भारतीय कानून के तहत उन्हें अपने देशों में वापस भेजा जाएगा।
डिपोर्टेशन का प्रोसेस आसान
लोकल इंटेलिजेंस विभाग ने इन अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी तैयार कर ली है, ताकि डिपोर्टेशन की प्रक्रिया सटीक और बिना किसी अड़चन के पूरी की जा सके। यह कदम उस प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें भारत में अपराध करने वाले विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जाता है।
इस तरह के मामलों में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है, और अब भारत में भी यही नीति लागू हो रही है।
CG Weather Report: कभी सर्दी कभी गर्मी! मौसम ले रहा बार-बार करवट, IMD ने दी अगले 3 दिनों पर अपडेट