India News (इंडिया न्यूज), Swearing In Ceremony: उत्तराखंड के हल्द्वानी में शुक्रवार को शहरी निकायों की नवनिर्वाचित सरकारों ने शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारियां संभाल लीं। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और 60 पार्षदों ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शपथ ली। इस मौके पर सैकड़ों नगरवासी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह

आयुक्त दीपक रावत ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने सभी 60 पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने मेयर और पार्षदों को बधाई दी और शहर के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

Delhi Election Result 2025: AAP की हार के बाद दिल्ली सचिवालय पर लगा ताला, फाइलों को बचाने में लगे अधिकारी

शहर के विकास के लिए मेयर का विज़न

शपथ ग्रहण के बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में शहर के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि “विकसित हल्द्वानी-सुरक्षित हल्द्वानी” थीम पर काम किया जाएगा। सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य होंगे। शहर में जल, सड़क, और बिजली की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का वादा किया गया।

अतिक्रमण पर सख्ती और सुविधाओं का विस्तार

मेयर ने कहा कि शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जाएगा। अतिक्रमण को पूरी तरह हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ठेले, खोखे और फड़ लगाने वालों को नियत स्थानों पर व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। नमो बिल्डिंग प्रोजेक्ट के तहत 600 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हाट बाजार में प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग और शौचालय की सुविधाएं बढ़ाने की योजना है। ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में भी सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे।

गोशाला का विस्तार और लावारिस पशुओं की देखभाल

शपथ ग्रहण के बाद मेयर गजराज सिंह ने राजपुरा स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला के विस्तार के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बताई। शहर में दुर्घटनाओं का कारण बन रहे लावारिस पशुओं को गोशाला में रखने की व्यवस्था की जाएगी। छह महीने में गंगापुर कबडवाल में एक नई गोशाला का निर्माण भी किया जाएगा।

पारदर्शी और विकेंद्रित व्यवस्था का वादा

नगर निगम में कार्यों को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए विकेंद्रित व्यवस्था लागू की जाएगी। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनवाने की सुविधा वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। मेयर ने शहर के अनुभवी और वरिष्ठ लोगों से सुझाव लेकर विकास कार्यों को बेहतर बनाने की बात कही। शपथ ग्रहण और बोर्ड की पहली बैठक में पार्षदों को शहर के विकास में योगदान देने की अपील की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने एक-दूसरे से परिचय कर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

अभी तक छुपी बैठी थीं…इस महिला की एक चीख ने फूंक दिया पूरा देश, मुस्लिम राष्ट्र में मचा हाहाकार