India News (इंडिया न्यूज) Haldwani Accident: हल्द्वानी की एचआर युवती की हादसे में मौत, सहेली घायल मंगलवार शाम को टांडा रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय कृतिका गौड़ की मौत हो गई।

हल्द्वानी निवासी युवती की मौत

दरअसल,वह अपने दोस्त शुभम के साथ ड्यूटी से घर लौट रही थी। हादसे में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार शाम को टांडा रोड के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में सिडकुल की एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हल्द्वानी निवासी युवती की मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर ड्यूटी से घर लौट रही थी। हादसे में स्कूटी चला रही उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मुखानी कटघरिया हल्द्वानी निवासी विनोद गौड़ की 25 वर्षीय पुत्री कृतिका गौड़ सिडकुल की एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत थी।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

मंगलवार शाम को वह ड्यूटी के बाद अपने दोस्त शुभम पांडे के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थी। इसी बीच टांडा रोड के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कृतिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल शुभम को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

MP Crime: शर्मनाक! मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म, सड़को पर दिखी कुछ ऐसे…